कमल का फूल गली-गली, सीमा टण्डन की आंधी चली
उत्तराखण्ड
6 जनवरी 2025
कमल का फूल गली-गली, सीमा टण्डन की आंधी चली
काशीपुर। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वार्ड नं0 28 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सीमा का चुनाव प्रचार भी तेजी से रफ्तार पकड़ता जा रहा है। उनके चुनाव प्रचार में मतदाताओं के मिल रहे भारी समर्थन से विरोधियों की बेचौनी बढ़ती जा रही है।
प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सीमा टण्डन मतदाताओं का आह्वान कर रही हैं कि इस बार किसी के बहकावे में मत आना क्योंकि विरोधी जो वादे कर रहे हैं उनमें विकास करने और कराने की ताकत ही नहीं है। मैं विश्वास दिलाती हूं कि आपका वोट न बेकार जाएगा और न आपको अपने निर्णय पर पछताना पड़ेगा।
उधर भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं की टीम भी पूरी मुस्तैदी से चुनाव मैदान में जुट गई है जिन्होंने वार्ड में घर-घर जाकर भाजपा के समर्थन में वोट मांगे ।
जनसंपर्क किया और घर-घर जाकर वोट मांगे मतदाताओं ने पूरे जोश खरोश के साथ उनका स्वागत कर जीत का भरोसा दिलाया और मतदाताओं ने तिलक कर उन्हें चुनावी जीत का आशीर्वाद दिया।