उत्तराखंड

एसबीआई के एटीएम की मशीन को गैस कटर से काट कर ले गए चोर

उत्तराखण्ड
16 दिसम्बर 2023
एसबीआई के एटीएम की मशीन को गैस कटर से काट कर ले गए चोर
रुड़की । बदमाश दिन प्रतिदिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इसी का नतीजा है कि देर रात्रि स्कार्पियो सवार बदमाश एसबीआई के एटीएम की मशीन को गैस कटर की मदद से काट कर ले गए। बताया गया है कि एटीएम में लाखों रुपए का कैश रखा था। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढंडेरा स्थित नगर पंचायत के पास भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम लगा हुआ। बताया गया है कि देर रात्रि स्कार्पियो सवार बदमाश आए और एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काटकर ले जाने में कामयाब रहे। एटीएम मशीन को काटकर लेकर जाने की जानकारी सुबह के समय लगी जब लोग घूमने के लिए निकले हुए थे। किसी ने मामले की जानकारी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी।जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस में हडकंप मच गया। आनन-फानन में सिविल लाइन कोतवाल समेत मय फोर्स मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की। बताया गया है कि एटीएम मशीन में लाखों का कैश रखा था जो कि बदमाश लेकर फरार हो गए हैं। एटीएम मशीन ले जाते समय बदमाश सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *