उत्तराखंड

एसडीएम ने खामियां मिलने पर दो अस्पतालों को किया सील

उत्तराखण्ड
31 अगस्त 2025
एसडीएम ने खामियां मिलने पर दो अस्पतालों को किया सील
बाजपुर। एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने राजस्व, चिकित्सा, पुलिस की टीम के साथ निजी अस्पतालों पर छापा मारा। इस दौरान खामियां मिलने पर दो अस्पतालों को सील कर दिया गया। जबकि एक अस्पताल की ओटी (ऑपरेशन थियेटर) को सील किया गया है। कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में खलबली मच गई।

शनिवार शाम शिकायत मिलने पर एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता ने नहर रोड स्थित शिवाय नर्सिंग होम पर छापा मारा। इस दौरान मौके पर डॉक्टर नहीं मिला। संचालक से दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह नहीं दिखा सका। रामपुर रोड स्थित स्टार हॉस्पिटल पर औचक निरीक्षण किया गया। यहां मौके पर डॉक्टर नहीं मिले। दस्तावेज नहीं दिखाए गए।
विज्ञापन

इसके बाद श्री कृष्णा हॉस्पिटल पर टीम पहुंची। इस दौरान संचालक की ओर से वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। एसडीएम ने मौके पर शिवाय नर्सिंग होम और कृष्णा हॉस्पिटल को सील कर दिया। जबकि स्टार हॉस्पिटल की ओटी को सील किया गया है। खामियां मिलने पर श्री कृष्णा हॉस्पिटल दो बार पहले भी सील हो चुका है। कार्रवाई से नगर क्षेत्र के अन्य निजी अस्पताल संचालकों में खलबली मची रही। कई संचालक अस्पताल में स्टॉफ को छोड़कर खिसक गए। टीम में राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल, एसआई प्रहलाद सिंह शामिल रहे। एसडीएम ने कहा कि नगर क्षेत्र के अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने का अभियान जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *