एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रुद्रपुर क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का हुआ खुलासा
उत्तराखण्ड
29 अप्रैल 2025
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रुद्रपुर क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का हुआ खुलासा
रूद्रपुर। गल्ला मण्डी में दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद में पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्रतार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की है। बता दें सोमवार तड़के गल्ला घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ऊधमसिंहनगर द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर मामले के खुलासे हेतु निर्देश दिये। पुलिस टीमों द्वारा मैनुअल सर्विलांस तथा सीसीटीवी अवलोकन के जरिए आरोपियों को पकड़ लिया।
विगत दिवस दिनांक 28/4/2025 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि गल्ला मंडी में झगड़े में दो व्यक्तियों को गोली लग गई है। उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा तत्काल फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। उक्त घटना में वादी मुकदमा सुरेन्द्र सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी ईश्वर कालोनी रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर की तहरीर बावत अवधेश कुमार सलूजा व दिनेश कुमार सलूजा पुत्र सुन्दर दास सलूजा निवासी माडल कालोनी रुद्रपुर व इनके साथियों द्वारा श्रब्ठ मशीन से उनकी गल्ला मण्डी स्थित दुकान में तोड फोड करने की सूचना प्राप्त होने पर उनके द्वारा दुकान तोडने से मना करने पर अवधेश सलूजा एंव उसके भाई दिनेस सलूजा एंव इनके साथियों द्वारा गोली चला देने तथा वादी मुकदमा के पिता गुरमेज सिंह व भाई मनप्रीत सिंह की मृत्यु हो जाने के संबंध में कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा एफआईआर संख्या 199-2025 199-2025 धारा- 103(1),109,351(2),191(2),191(3),190 BNS पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर डबल मर्डर की गंभीरता का तत्काल संज्ञान लेते हुये अभियोग के तत्काल खुलासे के निर्देश दिये। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर के निर्देशन एंव सीओ रुद्रपुर के पर्येवेक्षण में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया।
दौराने विवेचना एंव प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर ये पाया गया कि अभियुक्त अवधेश सलूजा द्वारा करीब पांच साल पहले अपनी दुकान को वादी मुकदमा के पिता गुरमेज सिंह को किराये पर दिया था। अवधेश सलूजा द्वारा उक्त दुकान पर लोन लिया गया था अवधेश द्वारा उसकी किस्त पूरी न कर पाने के कारण बैंक द्वारा उक्त दुकान को नीलाम किया गया जिसे मृतक परिवार द्वारा खरीदा गया जिससे अभियुक्त अवधेश सलूजा व उसके भाई मृतक परिवार से दुश्मनी मानने लगे। पूर्व में अभियुक्त अवधेश सलूजा एंव उसके भाईयों द्वारा मृतक गुरमेज के परिवार को दुकान खाली करने को लेकर धमकी दी गई थी।
उक्त दुकान को कब्जा करने की नीयत से अभियुक्त अवधेश सलूजा द्वारा अपने अन्य भाईयों के साथ मिलकर तथा क्षेत्रीय बदमाशों के साथ मिलकर षडयंत्र कर दुकान पर कब्जा करने की नीयत से घटना की दिनांक को रात्रि में जेसीबी एंव मजदूरों की व्यवस्था कर दुकान को तोड़ने का प्रयास किया गया कि सूचना पर मृतक एंव वादी मुकदमा तथा वादी मुकदमा का मृतक भाई मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्तगणों को दुकान तोड़ने से रोकने का प्रयास किया गया जिस पर बढ़े विवाद में अभियुक्तगणों द्वारा वादी पक्ष पर फायरिंग कर दी जिसमें वादी मुकदमा के पिता गुरमेज सिंह एंव भाई मनप्रीत सिंह की मृत्यु हो गई।
गठित टीम द्वारा सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों एंव मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त अवधेश कुमार एंव उसके भाई दिनेश कुमार सहित हत्या में शामिल अभियुक्त विशाल आनंद को तथा घटना की साजिश में शामिल अभियुक्त हेमन्त सलूजा, हरीश सलूजा, चरनजीत सलूजा को गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त अवधेश कुमार से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गई है। उक्त अभियोग में कुछ अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आये है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।