एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय अब दिखेगा नए रंगरूप में
उत्तराखण्ड
10 मार्च 2025
एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय अब दिखेगा नए रंगरूप में
काशीपुर। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय मार्च के बाद नए रंगरूप में नजर आएगा। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए हैं।
रविवार को सीएमओ डॉ. अग्रवाल सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी, महिला-पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, ओटी, ट्रामा सेंटर, रक्तकोष, महिला ओपीडी विभाग आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था सही नहीं मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताकर सफाई व्यवस्था में सुधार करने के लिए कहा।
उन्होंने अस्पताल में फैले तारों के जाल को व्यवस्थित कराने, पार्क में नए पौधे लगाने, ब्लड बैंक से मरीजों को दिए जाने वाले रक्त, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा का लेखा-जोखा प्रतिदिन देखने, चार बेड का प्राइवेट वार्ड बनाने, महिला विभाग में चार बेड की उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) बनाने, अस्पताल के रंगरोगन कराने आदि का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। वहां पर सीएमएस डॉ. राजीव कुमार गांधी, प्रबंधक अजय वीर सिंह, सहायक नर्सिंग अधीक्षक माया देवी, शोभा, अभिषेक सिसोदिया आदि मौजूद रहे।