एक व्यक्ति ने लगाया प्रोपर्टी डीलर पर उसके साथ मारपीट कर उसकी उंगली तोड़ने का आरोप
उत्तराखण्ड
20 जुलाई 2025
एक व्यक्ति ने लगाया प्रोपर्टी डीलर पर उसके साथ मारपीट कर उसकी उंगली तोड़ने का आरोप
काशीपुर। एक व्यक्ति ने प्रोपर्टी डीलर पर उसके साथ मारपीट कर उसकी उंगली तोड़ने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
आंकाक्षा मार्बल कालोनी, भव्य विहार, काशीपुर निवासी अखलेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पत्नी अंशु चौहान के नाम से दिनांक 05.09.2022 में एक प्लॉट ढकिया गुलाबो, काशीपुर में प्रोपर्टी डीलर संजीव पुत्र रामकुंवर निवासी मौ. कवि नगर, काशीपुर वालों से खरीदा था। तीन साल बीत जाने के बावजूद उक्त प्लॉट का दाखिल खारिज नहीं हुआ है। जब भी वह उक्त प्रोपर्टी डीलर संजीव से अपने प्लॉट का दाखिल खारिज कराने के लिए जाता था तो वह कभी कोई बहाना ले देता है तो कभी कोई और बहाना लेकर टाल देता है।
अखिलेश कुमार ने बताया कि दिनांक 04.07.2025 को सुबह के लगभग 10 बजे जब वह प्रोपर्टी डीलर संजीव के आंकाक्षा गार्डन के पास स्थित ऑफिस पर अपने प्लॉट के दाखिल खारिज की जानकारी लेने गया तो उसने उसके साथ गाली गलौच की, मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। वह बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भागा है। उक्त घटना में उसके खुली चोटें आयी हैं तथा उसकी कोहनी में चोट आयी है तथा उसके हाथ की एक उंगली टूट गयी है।
उसने प्रोपर्टी डीलर संजीव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस नेतहरीर के आधार पर संजीव के खिलाफ धारा 115(2), 351(2), 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई प्रकाश बोरा के सुपुर्द की है।