Blog

एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

उत्तराखण्ड
4 अगस्त 2024
एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप
देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही आरोप है कि गर्भवती होने के बाद युवक ने युवती को गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर गर्भपात कराया. युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी और उसकी बहन के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित युवती ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि नेहरू कॉलोनी में रहने वाले युवक को वह काफी पहले से जानती थी और दोनों में दोस्ती हो गई। उसके बाद युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और युवती शादी करने के लिए राजी हो गई.इस दौरान पिछले साल युवक ने युवती को रेसकोर्स स्थित अपने किराए के मकान में बुलाया और कमरे में युवती के साथ दुष्कर्म किया. कुछ दिनों तक इसी तरह चलता रहा और युवती गर्भवती हो गई।

जब युवती ने युवक को बताया तो उसने गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया. इसके बाद युवती ने यह बात युवक की बहन को बताई तो उसने भी युवती को धमकी दी और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.युवती ने आरोप लगाया है कि युवक के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे हैं और एक युवती इससे पहले भी युवक के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर चुकी थी. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया है कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक और उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *