उत्तराखंड

एक मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 की शुरुआत

उत्तराखण्ड
28 फरवरी 2025
एक मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 की शुरुआत
ऋषिकेश। योग नगरी ऋषिकेश में 1 मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 की शुरुआत होने जा रही है. जिसका शुभारंभ सीएम धामी करेंगे तो वहीं सात दिवसीय इस महोत्सव में 20 हजार से ज्यादा योग साधकों के जुटने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में धर्म, अध्यात्म और योग जगत के जाने माने गुरुओं एवं योगाचार्य का भी सानिध्य मिलेगा. वहीं, महोत्सव में कथा वाचक जया किशोरी भी शामिल होंगी.

गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि जीएमवीएन  और पर्यटन विभाग की ओर से गंगा रिसोर्ट ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार 20 हजार से ज्यादा योग साधक और प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है. महोत्सव में स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, स्वामी आत्मस्वरूप, आचार्य बालकृष्ण, कथा वाचक जया किशोरी, अक्षत गुप्ता का मार्गदर्शन मिलेगा.

इसके अलावा रोजाना शाम को होने वाले सांस्कृतिक समारोह में इंडियन ओशियन, प्रेम जोशुआ, ज्योति नूरान, नरेंद्र सिंह नेगी और उत्तराखंडी लोक नृत्यों की प्रस्तुति होगी. इसके साथ ही अलग-अलग सत्रों में ग्रैंड मास्टर अक्षर, योगिनी उषा माता, योगी अभिषेक सोती, डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी, डॉ. अर्पिता नेगी, योगिनी उर्मिला पांडेय और मेघा चौधरी भी लेक्चर देंगी. रोजाना देश-विदेश के योगाचार्यों की ओर से साधकों और योग प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराए जाएंगे.

ऋषिकेश में तीन दशक से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जीएमवीएन के एमडी विशाल मिश्रा ने बताया कि बीते साल 42 देशों के 890 विदेशी मेहमानों ने प्रतिभाग किया था. इस बार यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है. योग महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी पंजीकरण करा सकते हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *