एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रेलवे ने पांच और ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा की
उत्तर प्रदेश
16 अक्टूबर 2025
एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रेलवे ने पांच और ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा की
मुरादाबाद। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे के कारण के रेलवे ने पांच और ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा की है। साथ ही आठ ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं। रद्द की गई ट्रेनों में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, लालकुआं-आनंदविहार-लालकुआं एक्सप्रेस, लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
जनता एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कोहरे में ट्रेनों की औसत गति भी कम हो जाती है। ड्राइवर को देखने में परेशानी होने के कारण सिग्नल ओवरशूट व दुर्घटना का खतरा रहता है, लिहाजा ट्रेनें रद्द की गई हैं।
इन दिनों में रेलवे ट्रैक की मरम्मत और ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का काम पूरा किया जाएगा। अगले वित्तीय वर्ष में गाजियाबाद-मुरादाबाद-रोजा रेलखंड में ज्यादा ट्रेनें चलाने में मदद मिलेगी।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
15903-04 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
15621-22 कामख्या-आनंदविहार-कामख्या एक्सप्रेस
12583-84 डबल डेकर एक्सप्रेस
15057-58 गोरखपुर-आनंदविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस
15059-60 लालकुआं-आनंदविहार-लालकुआं एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के घटाए गए फेरे
12523-24 न्यूजलपाईगुड़ी-आनंदविहार एक्सप्रेस
15909-10 अवध असम एक्सप्रेस
15119-20 जनता एक्सप्रेस
15035-36 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस
15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
25035-36 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस
15074-73 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस
15076-75 टनकपुर-शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस


