एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन
हैदराबाद
28 जून 2025
एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन
हैदराबाद। एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शेफाली जरीवाला को देर रात कार्डियक अरेस्ट आया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. जानकारी मिली है उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें, शेफाली जरीवाला कांटा लगा गाने से चर्चा में आई थीं. उनके निधन की सूचना पाकर बॉलीवुड में शोक की लहर है.
जो पता चला है उसके अनुसार शेफाली जरीवाला को कार्डियक अरेस्ट के बाद देर रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर अंधेरी स्थित कूपर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बताया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है. अब मौत के कारण जानने के लिए उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. उनके निधन की सूचना मिलते ही जांच एजेंसी और पुलिस उनके घर पहुंच गईं. ताजा जानकारी के मुताबिक शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
कांटा लगा गाने से हुई प्रसिद्ध
बता दें, शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में एक म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से सनसनी मचा दी थी. इस गाने ने उनको रातों-रात फेमस कर दिया. उसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया. शेफाली जरीवाला बिग बॉ, सीजन 13 में भी शामिल हुई थीं. उन्होंने अपने किरदार से लोगों का खूब मनोरंजन किया. इसके अलावा शेफाली ने डांस रियल्टी शो नच बलिए पार्ट-5 में भी भाग लिया था. शेफाली जरीवाला गुजरात की रहने वाली थीं. उनके पिता का नाम सतीश जरीवाला और माता का नाम सुनिता जरीवाला था. उन्होंने साल 2014 में एक्टर पराग त्यागी से शादी की और उसके बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.


