उधम सिंह नगर इंडियन बनी उत्तराखंड प्रीमीयर लीग की चैंपियन
उत्तराखण्ड
23 सितम्बर 2024
उधम सिंह नगर इंडियन बनी उत्तराखंड प्रीमीयर लीग की चैंपियन
देहरादून। उत्तराखंड प्रीमीयर लीग (यूपीएल) के आखिरी दिन पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला नैनीताल एसजी पाइपर्स और ऊधमसिंह नगर इंडियंस के बीच मुकाबला हुआ। इसमें नैनीताल को हराकर उधम सिंह नगर इंडियन चैंपियन बनी।
खिताबी मुकाबले से पहले गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और पांडवाज ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों में जोश भर दिया। पहले नेगी दा ने अपने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया तो वहीं इसके बाद पांडवाज ग्रुप ने अपनी लाइव प्रस्तुति से दर्शकों को नाचने में मजबूर कर दिया। आलम यह रहा कि स्टेडियम के हर कोने से बस एक ही आवाज आ रही थी वंस मोर..