उत्तराखंड

उदयराज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में लगेगा पटाखा बाजार

उत्तराखण्ड
17 अक्टूबर 2025
उदयराज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में लगेगा पटाखा बाजार
काशीपुर। उदयराज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में लगने वाले पटाखा बाजार के लिए 29 दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग में लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। शनिवार से मैदान में पटाखा बाजार लगेगा।

फायर स्टेशन के प्रभारी एफएसओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि दुकान के लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले व्यापारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक दुकान की दूरी तीन-तीन मीटर की होगी और टिन शैड की छत रहेगी। फायर एक्सटिंग्विशर एबीसी टाइप छह किग्रा क्षमता के दो-दो सिलिंडर रखना होगा। 200 लीटर पानी भरा ड्रम और दो रेते की बोरियां रखनी होंगी।

दुकान पर भिन्न-भिन्न प्रकार की आतिशबाजी के दो-दो डिब्बे खोलकर रखना होगा और शेष को संदूक, पेटी में रखना होगा। पटाखा बाजार में धूम्रपान व आतिशबाजी का छोड़ना पूरी तरह से निषेध रहेगा। आतिशबाजी नियम के मुताबिक और सीमित मात्रा में रखनी होगी और चायनीज आतिशबाजी की बिक्री नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *