उत्तराखंड

उत्तराखण्ड में इस जगह का बदला गया नाम

उत्तराखण्ड
21 जनवरी 2024
उत्तराखण्ड में इस जगह का बदला गया नाम
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर उत्तराखण्ड के कार्बेट पार्क के सटे रामनगर वन प्रभाग में पवलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व का नाम बदल कर सीतावनी कंजर्वेशन रिजर्व रखा गया है। देश में यह पहली बार किसी संरक्षित क्षेत्र का नाम माँ सीता के नाम पर रखा गया है।
सीतावनी कंजर्वेशन रिजर्व में माँ सीता जी का पौराणिक मंदिर और महर्षि वाल्मीकि आश्रम है। जिसकी देखरेख भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा की जाती है तथा यहां जाने की अनुमति वन विभाग द्वारा दी जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु राम का देवभूमि उत्तराखण्ड से गहरा संबंध रहा है इसी क्रम में पवलगढ़ कंजर्वेशन रिज़र्व का नाम बदल कर अब सीतावनी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में बच्चों व स्थानीय लोगों ने पत्र लिख कर अनुरोध भी किया था जिसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *