उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन प्रदेश कमेटी ने की नगर इकाई से साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
उत्तराखण्ड
22 अगस्त 2024
उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन प्रदेश कमेटी ने की नगर इकाई से साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात ने के नगर इकाई को देहरादून किया आमंत्रित
काशीपुर। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की बैठक महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा के निवास पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भूपिंदर सिंह कंडारी ने की तथा संचालन जिला महामंत्री विनोद सिंह, नगर महामंत्री नीरज ठाकुर ने किया। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की महानगर काशीपुर इकाई की बैठक में संगठन के विस्तार समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश व जिला कार्यकारणी को बुके देकर, माला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक में प्रदेश महामंत्री हरीश चन्द्र जोशी जी ने कहा कि शीघ्र ही नगर इकाई का पुनः गठन कर। पत्रकारों की समस्याओं से प्रदेश कमेटी को अवगत कराये। जिसपर महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष भूपिंदर सिंह कंडारी एवम प्रदेश महामंत्री हरीश चन्द्र जोशी जी को बताया कि आगामी 10 सितंबर तक हर हाल में काशीपुर इकाई का पुनर्गठन कर लिया जाएगा, संगठन में साफ सुथरी छवि के लोगों को ही जोड़ा जाएगा। स्थानीय स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं पर विचार कर उनका हर हाल में निदान किया जाएगा।
बैठक में नगर इकाई ने तहसील स्तर पर पत्रकारों की मान्यता किए जाने तथा प्रदेश के सूचना निदेशालय देहरादून द्वारा अभी तक कुछ समाचार पत्रों के विज्ञापन भुगतान पिछले लगभग 1 वर्ष नही किए जाने का मामला भी जोर शोर से उठाया गया उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपिंदर सिंह कंडारी एवम प्रदेश संगठन मंत्री त्रिलकराज ने बताया कि वह इस मामले में प्रदेश के सूचना महनिदेशक बंशीधर तिवारी के साथ शीघ्र वार्ता कर बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराने का प्रयास करेंगे।
जिला उपाध्यक्ष विपिन चौहान ने कहा कि शीघ्र ही नगर का एक प्रतिनिधि मण्डल नगर के पत्रकारों की समस्या हेतु प्रदेश कमेटी से के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री व डीजी सूचना से शिष्टाचार भेटवार्ता करने हेतु शीघ्र ही देहरादून में मुलाकात करेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तहसील स्तर पर पत्रकारों की मान्यता दिलाए जाने का भी प्रयास जारी है। नगर स्तर पर संगठन की मेंबरशिप बढ़ाए जाने, कार्यालय, कोष पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपिंदर सिंह कंडारी, प्रदेश महामंत्री हरीश चन्द्र जोशी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष ध्यानी, प्रदेश संगठन मंत्री तिलक राज, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार फुटेला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, जिला सचिव सौरभ गर्ग, नगर संरक्षक अनिरुद्ध निझावन, नगर उपाध्यक्ष जयपाल सिंह अहेरिया, प्रचार सचिव रवि शर्मा आदि मौजूद थे।