उत्तराखंड

“उत्तराखंड विश्नोई सभा सेवक दल ट्रस्ट (राजि.)” के तीज पर्व के आयोजन में महिलाओं ने तीज के गीतों के साथ सावन के झूलों का जी भरकर लिया आनंद

उत्तराखण्ड
27 जुलाई 2025
“उत्तराखंड विश्नोई सभा सेवक दल ट्रस्ट (राजि.)” के तीज पर्व के आयोजन में महिलाओं ने तीज के गीतों के साथ सावन के झूलों का जी भरकर लिया आनंद
काशीपुर। उत्तराखंड विश्नोई सभा सेवक दल ट्रस्ट की स्थापना के उपरान्त विश्नोई समाज की महिला शक्ति को समर्पित प्रथम तीज के कार्यक्रम का ओयोजन ब्राइट फ्यूचर पाब्लिक स्कूल, सुभाष नगर की पुलिया आवास विकास में सावन तीज का आयोजन किया गया जिसमें विश्नोई समाजसे जुड़ी महिलाओं व अन्य महिलाओं ने भारी संख्या में सहभागिता निभाते हुए तीज के गीतों के साथ सावन के झूलों का जी भरकर आनंद लिया। इस अवसर पर उतराखंड विश्नोई सभा सेवन दल ट्रस्ट की महिला शाखा उपाध्यक्षने हरियाली का जिक्र करते हुए कहा कि सावन माह एक ऐसा है जिसमें कुदरत हर जगह खूबसूरत हरियाली फैला देती है। इस माह हरेला पर्व भी मनाया जाता है। जगह-जगह पौधारोपण कर प्रकृति को सदैव हरा-भरा बनाये रखने का संकल्प लिया जाता है। उन्होंने कहा कि सावन माह भगवान शिव को समर्पित है। इस माह में भगवान शिव की आराधना की जाती है। सावन तीज के अवसर पर सुहागिन महिलाएं सज-धज कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने सुहाग की सलामती की कामना करती हैं।
सावन में झूले का विशेष महत्व है। वहीं, विश्नोई समाज की श्रीमति मीनू विश्नोई , श्रीमति संध्या विश्नोई और श्रीमती पूनम विश्नोई ने भी सावन का महत्व बताते हुए सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन के लिए उत्तराखंड विश्नोई सभा सेवक दल ट्रस्ट की सराहना की।
इस अवसर पर श्रीमती मीनू विश्नोई, संध्या विश्नोई, पूनम विश्नोई, करुणा विश्नोई, मीनू गुप्ता विश्नोई , श्रीमति गीता विश्नोई, श्रीमति वरूणा विश्नोई
आदि सहित विश्नोई समाज की महिलायें व अन्य महिलायें उपस्थित रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *