उत्तराखंड पुलिस के एएसआई जनेश्वर की ट्रेन से गिरकर मौत
उत्तर प्रदेश
25 मई 2025
उत्तराखंड पुलिस के एएसआई जनेश्वर की ट्रेन से गिरकर मौत
मुरादाबाद । सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार की रात उत्तराखंड पुलिस के एएसआई जनेश्वर (43) की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह उधम सिंह नगर पुलिस लाइन में तैनात थे। हादसे के समय वह लक्सर से लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
उत्तराखंड के हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के धीर मजरा निवासी जनेश्वर 1998 में पीएसी में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। प्रमोशन के बाद उनका उत्तराखंड पुलिस में ट्रांसफर हो गया। वर्ततान में उनकी तैनाती उधम सिंह नगर की पुलिस लाइन मेंथी। भतीजे अरुण रावत के अनुसार उनके चाचा किसी काम से लक्सर आए थे।
काम खत्म करके वह ट्रेन से लौट रहे थे। रास्ते में परिजनों से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद फोन रख दिया लेकिन बाद उनका फोन नहीं उठा।परिजन तभी से परेशान थे। वह लगातार उनका फोन ट्राई कर रहे थे। अगवानपुर पुलिस चौकी के सिपाही ने उठाया, तब हादसे की जानकारी हुई।
परिजन और रिश्तेदार यहां के लिए निकल गए, यहां उन्होंने मृतक की पहचान कर ली। एएसआई के परिवार में पत्नी बबीता देवी, बेटे अभिषेक, अभिनव और बेटी श्वेता हैं। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर चले गए हैं


