उत्तराखंड

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन काशीपुर की नई कार्यकारणी का गठन

गोपाल ठाकुर

उत्तराखण्ड
24 अक्टूबर 2024
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन काशीपुर की नई कार्यकारणी का गठन
काशीपुर। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की महानगर इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया। सरंक्षक अनिरुद्ध निझावन, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष जयपाल सिंह अहेरिया, उपाध्यक्ष प्रकाश पुंज, महिला उपाध्यक्ष सावत्री सक्सेना, दीपा मेहता, महामंत्री नीरज ठाकुर, कोषाध्यक्ष पुनीत कुमार शर्मा, संगठन मंत्री किशन गुप्ता, विजेन्द्र पाल सिंह, रवि शर्मा उपसचिव चिरंजी लाल सैनी, जया मिश्रा, कानूनी सलाहकार अवधेश कुमार चौबे के अलावा आमंत्रित सदस्यों में महिपाल सिंह, ललिता कौर, फिरोज खान, गोपाल ठाकुर आदि को संगठन का दायित्व सौंपा गया है सभी नव गठित पदाधिकार्याे का स्वागत संगठन के सदस्यों ने एक दूसरे को माला पहनाकर किया। मंडी समिति गेस्ट हाउस में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध निझावन ने की पर्यवेक्षक के रुप में जिला महामंत्री विनोद सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर नवगठित उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि साफ सुथरी छवि के लोगों को जल्द ही संगठन से जोड़ा जाएगा उन्होने कहा कि हम सभी को आपसी मतभेदों को भुलाकर सकारात्मक सोच के साथ काम करना है और अन्य संगठनों से भी जुड़े पत्रकार साथी भी हमारे अपने है हमारे लिए पत्रकार हित सर्वाेपरि है उत्तराखंड पत्रकार यूनियन से जुड़े साथी अपने कार्यों से समाज में एक मिशाल पेश करें आने वाले समय उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अपने कार्यों से समाज में एक मिशाल पेश करेंगे।

 

यूके वार्ता
कार्यालय – भारत प्रेस गली, डॉक्टर लेन, काशीपुर
मो0- 9837821378

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *