आग लगने से इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में लाखों के नुकसान
उत्तराखण्ड
18 मार्च 2025
आग लगने से इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में लाखों के नुकसान
काशीपुर। एक बंद इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। सूचना पर पहुंची दमकल केंद्र की टीम ने दुकान के ताले तोड़कर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद इसे काबू किया।
ग्राम खरमासा निवासी सचिन की गांव ढकिया रोड पर तनेजा मोबाइल गैलरी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से शॉप है। रविवार की शाम वे दुकान बंद करके घर चले गए। देर रात अज्ञात कारणों के चलते यहां आग लग गई। लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने दुकान स्वामी और दमकल केंद्र को घटना की सूचना दी।
दमकल दल ने दुकान के शटर का ताले तोड़कर इसे काबू किया। दुकान स्वामी सचिन के मुताबिक 15 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है। लीडिंग फायरमैन खीमानंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग का अनुमान है।