आईटीआई में रविवार को भी होंगे प्रवेश
उत्तराखण्ड
9 अगस्त 2025
आईटीआई में रविवार को भी होंगे प्रवेश
काशीपुर। रक्षाबंधन के अवकाश के कारण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में रविवार को भी प्रवेश होंगे। इसके लिए संस्थान प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। आईटीआई प्रधानाचार्य जेपी टम्टा ने बताया कि सत्र 2025-26 एवं 2025-27 के लिए काशीपुर और जसपुर संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन किया था। उनकी प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। छात्र मेरिट सूची एवं दिए गए विकल्पों के आधार पर 11 अगस्त की शाम पांच बजे तक प्रवेश करा सकते हैं।

