उत्तराखंड

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखण्ड
30 नवम्बर 2023
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
काशीपुर। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अन्य विभागों का काम न लिए जाने, मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री संघ की ब्लाक अध्यक्ष संगीता चौधरी के नेतृत्व में कार्यकत्रियों ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि उनसे आंगनबाड़ी केंद्र के अलावा अन्य विभागों के कार्य
भी लिए जा रहे हैं। जबकि बाल एवं महिला विकास विभाग से उन्हें पहले अपने कार्य निपटाने के आदेश दिए गए हैं। उनसे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य दोपहर 12 बजे बाद करने को कहा गया है। एक ही समय में कई कार्य कर पाना उनके लिए मुश्किल है। उन्हें इस समय 9300 रुपये माहवार मानदेय मिलता है।
जिसमें से ज्यादातर हिस्सा डयूटी के लिए आने जाने में किराए के रूप में खर्च हो जाता है। जबकि बीएलओ का उन्हें छह हजार रुपये का सालाना चेक मिलता है। संघ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने की भी मांग की है। यहां बबीता, स्वाति, रिंकू आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *