असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से चोरों ने चोरी किये नकदी और जेवरात
उत्तराखण्ड
28 जून 2024
असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से चोरों ने चोरी किये नकदी और जेवरात
काशीपुर। कुंडेश्वरी रोड स्थित सोसाइटी से चोरों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से नकदी और जेवरात चोरी कर ली। घटना के वक्त परिवार छुट्टी मनाने पिथौरागढ़ गया था। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। सोसाइटी के बी-72 पार्क-7 में रहने वाले बृजेश सिंह पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। 9 जून को गर्मी की छुट्टियों में उनका परिवार पिथौरागढ़ गया था। बृहस्पतिवार की शाम परिवार पहुंचा तो देखा कि मकान के ताले टूटे थे और सामान अस्त-व्यस्त था। बृजेश सिंह के मुताबिक चोर घर से करीब 10-11 तोला सोना व इतनी ही चांदी के आभूषण और 8-10 हजार रुपये नकदी आदि ले गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है।