अवैध हथियारों के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
उत्तराखण्ड
6 दिसम्बर 2025
अवैध हथियारों के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
रुद्रपुर। एसटीएफ की कुमाऊं टीम और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पिस्टल, बंदूक और कारतूस बरामद किया है. आरोपी का संबंध पंजाब में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड से रहा है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
उत्तराखंड एसटीएफ और उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार को किया है. आरोपी से 4 अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल और मैगजीन (32 बोर), 1 अवैध बंदूक डबल बैरल (12 बोर इंडियन ऑडिनेंस), 30 कारतूस (12 बोर), 10 कारतूस (32 बोर) समेत 1 बाइक बरामद की है.
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी का संबंध वर्ष 2016 में पंजाब में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड से रहा है. जिसमें आरोपी द्वारा नाभा जेल ब्रेक के आरोपियों कुख्यात गैंगस्टरों को कारतूस उपलब्ध कराए गए थे, जिनका प्रयोग जेल ब्रेक में हुआ था. आरोपी उस मामले में साढ़े 6 साल पटियाला जेल में बंद रहा. एनआईए द्वारा वर्ष 2023 में उसकी गनहाऊस में रेड की गई थी जिसमें एनआईए दोनों भाइयों को पकड़कर पूछताछ हेतु अपने साथ ले गई थी.
पुलिस के मुताबिक, टीम एक माह से क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध असलहे सप्लाई होने के मामले में रेकी कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध असलहे सप्लाई होने जा रही है. जिस पर टीम द्वारा क्षेत्र में काशीपुर फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बाइक में संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. शक होने पर जब टीम ने बाइक चालक को रोक कर तलाशी ली तो आरोपी से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद हुए.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम 32 वर्षीय मोहम्मद आसिम निवासी ग्राम धनसारा थाना बाजपुर उधम सिंह नगर बताया. आरोपी अपने पिता और भाई के साथ बाजपुर में नक्श गन हाउस नाम से दुकान चलाता है. आरोपी ने बताया कि वह बाजपुर से असलहों की खेप रुद्रपुर सप्लाई करने आया हुआ था. ये वही गनहाऊस है जहां पर वर्ष 2023 में एनआईए द्वारा गैंगस्टरों को हथियार और कारतूस सप्लाई किए जाने के मामले में रेड की गई थी.
इसके अलावा पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद आसिम का संबंध पंजाब में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड से भी रहा है. जिसमें उसके द्वारा नाभा जेल ब्रेक के आरोपियों को 100 से अधिक कारतूस सप्लाई किए गए थे और इन कारतूस का इस्तेमाल जेल ब्रेक में हुआ था. आरोपी ने पूछताछ में एसटीएफ को 10 वर्षों में काफी अधिक संख्या में हथियार बेचे जाने की जानकारी दी है. अवैध हथियारों के अच्छे-खासे नेटवर्क का भी आरोपी ने खुलासा किया है. जिसके आधार पर टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


