अवैध रूप से असलाह बनाने वाले ग्रहों का भंडाफोड़
उत्तराखण्ड
30 दिसम्बर 2023
अवैध रूप से असलाह बनाने वाले ग्रहों का भंडाफोड़
गदरपुर। गदरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अवैध रूप से असलाह बनाने वाले ग्रहों का भंडाफोड़ किया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा गदरपुर पहुंचकर मामले का खुलासा किया और गदरपुर पुलिस को 2500 का इनाम देने की घोषणा की और पुलिस के गुड वर्क के लिए थाना गदरपुर पुलिस टीम की प्रशंसा की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावीकार्यवाही करने के निर्देश में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में अवैध असलाह बनाने वालों के विरुद्ध मुखबिर की सूचना पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से कुल 11 असलाह कारतूस व असलाह बनाने के उपकरण भी मौके से बरामद किए है। मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष भवन चंद्र जोशी ने बताया कि ग्राम आर्य नगर के खेत के किनारे जंगल के पास अवैध असलाह बना रहे आरोपी मेहर सिंह पुत्र स्वर्गीय जीवन सिंह निवासी गुलाब का मजरा थाना केलाखेड़ा को अवैध रूप से निर्मित अवैध हथियारों व उपकरण के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने धारा 3/5/25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष भवन चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह रांसवाल, उप निरीक्षक राकेश कठायत, कांस्टेबल जीवन फुलेरा, गोरखनाथ, इरशाद ऊल्लाह खान, कैलाश मनराल, बलवंत सिंह, दर्शन सिंह, कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे।