अवैध रुप से धर्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के हटाने का अभियान शुरू
उत्तराखण्ड
अवैध रुप से धर्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के हटाने का अभियान शुरू
रामनगर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मिक स्थलों पर अवैध रुप से एक से अधिक लाउडस्पीकर लगाने वाले धार्मिक स्थलों के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत छह धर्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही की गई है। एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी और अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि गुलरघट्टी और अन्य क्षेत्रों में पुलिस अभियान के तहत कोर्ट के आदेशो के उल्लंघन कर रहे 6 धार्मिक स्थलों पर अवैध रुप से लाउडस्पीकर पाये जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। इसके धर्मिक स्थलों के मौलवी, पुजारियों आदि से अपील की गयी हैं कि धर्मिक स्थलों पर बिना अनुमित के ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग ना करे। ध्वनि यंत्रों की आवाज मानकों के अनुरूप ही रखे। यदि कोई भी धर्मिक स्थल में अवैध रुप ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध वैधनिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगो को नोटिस जारी किए गए हैं।