अमृत संवाद कार्यक्रम में उठी काशीपुर से धामपुर रेलवे लाइन बिछाने की मांग
उत्तराखण्ड
25 अक्टूबर 2025
अमृत संवाद कार्यक्रम में उठी काशीपुर से धामपुर रेलवे लाइन बिछाने की मांग
काशीपुर। रेलवे स्टेशन काशीपुर में अमृत संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में काशीपुर के गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता व पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक ने रेलवे अधिकारों को काशीपुर से दिल्ली के चलने वाली ट्रेन को सुबह 6 बजे संचालित करने की मांग की गई। इसके अलावा काशीपुर से धामपुर रेलवे लाइन बिछाने की मांग की गई। रामनगर से लखनऊ, देहरादून के लिए ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल, मंडल अध्यक्ष कविनगर कल्पना राणा आदि रहे।


