अब सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर तुरंत कार्रवाई होगी
उत्तराखण्ड
22 मार्च 2025
अब सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर तुरंत कार्रवाई होगी
देहरादून। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब देहरादून की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर तुरंत कार्रवाई होगी. नई व्यवस्था के तहत जब भी कोई वाहन तेज रफ्तार से चलेगा तो उसके मालिक के साथ नजदीकी थाना,पुलिस नियंत्रण कक्ष ओर गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा. उसके बाद वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी. यह व्यवस्था सबसे पहले देहरादून से शुरू की जा रही है. देहरादून में तीन जगहों पर तेज गति ट्रैक करने वाले कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही अगर यह ट्रायल सफल हुआ तो प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इस तरह की व्यवस्था शुरू की जाएगी.
20 फरवरी को हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया था कि तेज रफ्तार को ट्रैक करने वाली मशीनों को इस तरह सुधारा जाए कि वाहन मालिक और नजदीकी थाने को तुरंत अलर्ट भेजा जा सके. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. हाईकोर्ट के आदेश के बाद इसकी शुरुआत देहरादून से होगी. जिसमें पहले चरण में मोहकमपुर, प्रेमनगर और डीआईटी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी योजना से तेज गति ट्रैक करने वाले कैमरे लगाए गए हैं. यह तेज रफ्तार वाहनों की फोटो खींचकर कंट्रोल रूम को भेजेगा. इस व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए अलर्ट सिस्टम जोड़ा गया है.
देहरादून में तीन जगहों पर ट्रायल शुरू किया गया है. जिसमे तेज रफ्तार वाहनों की तुरंत सूचना मिलते ही पुलिस वाहन पकड़ सकेगी. इससे सड़क हादसों में कमी आएगी और यह प्रयोग सफल रहा तो इसे दूसरे जिलों में भी लागू किया जाएगा. साथ ही यह कदम राज्य में सड़क सुरक्षा को मजबूत करेगा.
एनएस नपलच्याल, निदेशक,यातायात
तेज गति वाले वाहन को कैमरे ने ट्रैक किया तो वाहन मालिक, नजदीक थाना,नियंत्रण कक्ष,गश्ती जवान और यातायात पुलिस को मैसेज आएगा. इसके बाद पुलिस वाहन रोककर कार्रवाई करेगी. साथ ही इस तकनीकी को तैयार करने के साथ लागू करने का काम देहरादून की कंपनी साइनोटेक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन को सौंपा गया है. कंपनी ने तीन जगह यह सिस्टम शुरू किया है. देहरादून में तैनात 200 से अधिक पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर इस व्यवस्था से जोड़े गए हैं.
यह पूरी प्रक्रिया मशीनों से चलेगी और मानवीय देरी के बिना होगी. तेज रफ्तार वाहन की पहचान होते ही पुलिस को सूचना मिल जाएगी.