अब शादी के फंक्शन का पुलिस को भी देना होगा कार्ड
उत्तराखण्ड
18 नवम्बर 2024
अब शादी के फंक्शन का पुलिस को भी देना होगा कार्ड
देहरादून। राजधानी देहरादून में शादी के फंक्शन का पुलिस को भी कार्ड देना होगा। जी हां पुलिस विभाग ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। खासतौर पर देहरादून के शहरी क्षेत्र में शादी का कार्यक्रम होने पर पुलिस को इसकी जानकारी देनी होगी। ताकि पुलिस भी शादी के फंक्शन में बारात के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर सके।
बारात की तैयारी में पुलिस भी जुटेगी- शादी का फंक्शन यदि आप देहरादून में कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस बार नवंबर और दिसंबर महीने के दौरान बड़ी संख्या में शादियां होने जा रही हैं। ऐसे में देहरादून पुलिस भी शादियों के सीजन को लेकर अपनी प्लानिंग में जुटी है। खास तौर पर देहरादून के शहरी क्षेत्र में होने वाली शादियों के लिए पुलिस विशेष रूप से गंभीर हैं।
पुलिस को भी देना होगा शादी का कार्ड- देहरादून पुलिस ने शादी समारोह के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत शादी के फंक्शन का कार्ड पुलिस को भी देना जरूरी होगा। यानी शादी का कार्ड जिस तरह आप अपने रिश्तेदारों और जानकारों को देते हैं, उसी तरह ये कार्ड पुलिस तक भी पहुंचाना होगा। हालांकि पुलिस को यह कार्ड शादी समारोह की सूचना के लिए होगा। ताकि पुलिस शादी कार्यक्रम को लेकर अपने स्तर पर तैयारी कर सके।
ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से पुलिस की पहल- देहरादून पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था में बेहतरी के लिए आम लोगों से अपील कर रही है। इसके तहत जिनके घरों में शादी समारोह है, उन्हें सड़क पर बारात निकालने से पहले अपनी शादी का कार्यक्रम नजदीकी थाने में शादी के कार्ड के साथ देना होगा। इसके बाद पुलिस बारात के कारण संबंधित क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो, इसकी पूरी तैयारी करेगी. इसके मद्देनजर पुलिस विभाग की तरफ से लोगों को कुछ सुझाव भी दिए गए हैं।
ये जानकारी पुलिस को देनी होगी- जिनके घर में शादी है, उन्हें नजदीकी पुलिस थाने में इसकी जानकारी देनी होगी। इसके लिए परिवार जनों को लिखित आवेदन करना होगा, जिसमें शादी का निमंत्रण कार्ड भी देना होगा। इस दौरान शादी की तारीख, उसका समय और जगह के अलावा बारात निकालने वाले रूट के बारे में भी बताना होगा। इतना ही नहीं बारात में अनुमानित कितने लोग शामिल होंगे, इसकी भी जानकारी देनी होगी।
पुलिस ने दिया ये सुझाव- इस दौरान पुलिस विभाग की तरफ से लोगों को बारात में सावधानी के साथ आतिशबाजी करने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही समय पर बारात शुरू करने और गंतव्य तक पहुंचने का सुझाव भी दिया जा रहा है।
देहरादून में रहता है ट्रैफिक का दबाव- राजधानी देहरादून में खासतौर पर शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। ऐसे में शादी के इस सीजन में बारात ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मुसीबत ना बन जाए, इसके लिए पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरत रही है। शायद यही कारण है कि पुलिस ने बारात निकालने से पहले इसके लिए आवेदन करने और शादी समारोह से जुड़ी जानकारियां देने का सुझाव दिया है।