उत्तराखंड

अनूप अग्रवाल पर लगा जान से मारने की धमकी व 3 करोड हड़पने का आरोप

उत्तराखण्ड
26 नवम्बर 2023
अनूप अग्रवाल पर लगा जान से मारने की धमकी व 3 करोड हड़पने का आरोप
काशीपुर। नगर की एक महिला नेहा अग्रवाल पत्नि वरुण अग्रवाल निवासी आनन्द होम्स, काशीपुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह व उसके पति का शराब व्यवसाय का कार्य हैए जिसके लिये प्रार्थिनी द्वारा काशीपुर अर्बन कोपरेटिव बैंक में कुमाँऊ वाईन नाम से सीसी एकाउन्ट खोला गया थाए जिसमें अनूप अग्रवाल पुत्र श्री केशव शरण अग्रवाल निवासी रोजडेल कॉलोनी काशीपुर की प्रोर्पटी गांरटर के रुप में रखी हुई है इसी बात का फायदा उठाकर अनूप अग्रवाल द्वारा बार.बार रुपये माँगे गये, प्रार्थिनी ने भरोसा करके व मजबूरी वश अनूप अग्रवाल को 3 करोड़ रुपये एक से डेढ साल के अंदर दे दिये, जब प्रार्थिनी द्वारा अनूप अग्रवाल से अपना पैसा वापस माँगते है तो अनूप अग्रवाल लगातार टाल.मटोल करता रहता है, ज्यादा तगादा करने पर अनूप अग्रवाल द्वारा प्रार्थिनी व उसके पति वरुण अग्रवाल के साथ गाली गलौच करते हैं, व जान से मारने की धमकी देता है, तथा कहता है अगर तूने मुझसे रुपया वापस माँगा तो मैं विडियो एडिटिंग करके तुझे बदनाम कर दूँगा मुझे सारे तरीके आते हैंए अनूप अग्रवाल द्वारा प्रार्थिनी का 3 करोड़ रुपय हड़प लिया गया हैए प्रार्थिनी व उसके परिजनों को अनूप अग्रवाल से जान का खतरा बना हुआ है महिला ने अनूप अग्रवाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए रकम वापस दिलाने की मांग की है पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *