Blog

अज्ञात महिला का शव खाई में मिलने से हड़कंप

उत्तराखण्ड
5 अगस्त 2024
अज्ञात महिला का शव खाई में मिलने से हड़कंप
हल्द्वानी। भीमताल हल्द्वानी मोटर मार्ग बोहराकून के पास एक अज्ञात महिला का शव खाई में मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाई से बाहर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक समुदाय केंद्र भेजा. महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन महिला की उम्र करीब 35 से 40 साल की आसपास बताई जा रही है।

खाई में अज्ञात महिला का मिला शवरू भीमताल पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि खाई में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. शव 10 से 15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. शव किस महिला का है, इसका पता लगाने के लिए अन्य जनपदों की पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लाश की शिनाख्त होते ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव जिस जगह से मिला है, उस मार्ग पर लगातार वाहन चलते हैं. ऐसे में महिला का शव कैसे वहां आया होगा, इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, अक्सर देखा गया है कि पर्यटन के नाम पर लोग मौज मस्ती के लिए आते हैं, लेकिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर चले जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *