उत्तराखंड

अगले आदेशों तक कुमाऊं विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित

उत्तराखण्ड
9 फरवरी 2024
अगले आदेशों तक कुमाऊं विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित
हल्द्वानी । बनभूलपुरा बवाल के बाद जिलाधिकारी ने हल्द्वानी क्षेत्र में कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इसे देख कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अगले आदेशों सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। देर रात विवि प्रशासन ने कालेजों को इसी सूचना जारी कर दी है।
वहीं, उत्तराखंड मुक्त विवि ने सिर्फ हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज और एलबीएस हल्दूचौड़ केंद्र में शुक्रवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि दोनों केंद्रों में तीनों पालियों की परीक्षा स्थगित की हैं। जबकि प्रदेश के अन्य केंद्रों में परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। स्थगित की गई परीक्षाओं के लिए अलग से तिथि घोषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *