स्टार प्रचारकों को लेकर मतदाताओं पर भाजपा का जादू सिर पर चढ़ कर बोल रहा
उत्तराखण्ड
9 जनवरी 2025
स्टार प्रचारकों को लेकर मतदाताओं पर भाजपा का जादू सिर पर चढ़ कर बोल रहा
काशीपुर। नगर का मेयर चुनाव अपने पूरे यौवन पर है भाजपा नगर निगम चुनाव में अपनी स्टार प्रचारकों की पूरी टीम प्रदेश में उतार दी है भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची जारी होते ही धामी जी व योगी जी का जादू मतदाताओं के सिर पर चढ़कर बोल रहा। नगर में पहले से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का “बटेंगे तो कटेंगे” के होडिंग की चर्चा और बाली की धुंआधार प्रचार से चुनाव पूरी भाजपा के पक्ष ला दिया है अगर भाजपा के स्टार प्रचारकों में धामी जी व योगी जी काशीपुर में दीपक बाली के पक्ष में जनसभा करने आते है तो ठंड का चुनावी मौसम पूरी तरह बदल जायेगा। क्योंकि काशीपुर इस समय प्रदेश में सबसे हॉट सीट बन गई है क्योंकि पिछले 10 वर्षाे से भाजपा का राज रहा है जो भाजपा इस बार भी बरकरार रखना चाहेगी। जैसे-जैसे 23 जनवरी नजदीक आ रही है वैसे ही भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मैदान में अब पूरी तरह से डट गये है।



