महिलाओं ने तीज के गीतों के साथ सावन के झूलों का जी भरकर आनंद
गोपाल ठाकुर – संवाददाता
उत्तराखण्ड
25 जुलाई 2025
महिलाओं ने तीज के गीतों के साथ सावन के झूलों का जी भरकर आनंद
काशीपुर। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह की अध्यक्षता में बाजपुर रोड स्थित “निधिवन बैंक्वेट हॉल” में सावन तीज का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी से जुड़ी महिलाओं व अन्य महिलाओं ने भारी संख्या में सहभागिता निभाते हुए तीज के गीतों के साथ सावन के झूलों का जी भरकर आनंद लिया। इस अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह ने हरियाली का जिक्र करते हुए कहा कि सावन माह एक ऐसा है जिसमें कुदरत हर जगह खूबसूरत हरियाली फैला देती है। इस माह हरेला पर्व भी मनाया जाता है। जगह-जगह पौधारोपण कर प्रकृति को सदैव हरा-भरा बनाये रखने का संकल्प लिया जाता है। उन्होंने कहा कि सावन माह भगवान शिव को समर्पित है। इस माह में भगवान शिव की आराधना की जाती है। सावन तीज के अवसर पर सुहागिन महिलाएं सज-धज कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने सुहाग की सलामती की कामना करती हैं। सावन में झूले का विशेष महत्व है। वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती इन्दु मान और श्रीमती गीता चौहान ने भी सावन का महत्व बताते हुए सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन के लिए महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह की सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रोशनी बेगम, मीनू सहगल, लता शर्मा, मीनू गुप्ता, अजिता शर्मा, भावना खनूलिया, वंदना डोभाल, चंचल शर्मा, आशा श्रीवास्तव, डेज़ी रोज, संगीता यादव, पूजा लोहिया, कल्पना गुड़िया, रीता कचौरिया, भावना बरेजा, उर्वशी उपाध्याय, अंजलि, डिंपल राणा आदि भारी संख्या में कांग्रेसी व अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। इस तीज महोत्सव में S R MUSICAL GRUP KE सभी सदस्यों ने अपने गीतों से पूरे कार्यक्रम में समा बांध दिया और पूरे हाल में तालियों की गूंज से पूरा माहौल संगीतमय हो गया था