बड़ा बदलाव – जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता के हाथ
उत्तर प्रदेश
1 जून 2025
बड़ा बदलाव – जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता के हाथ
लखनऊ। सरकार पंचायत चुनाव प्रणाली में बड़ा बदलाव करने की दिशा में विचार कर रही है। सरकार सांसद और विधायकों की तर्ज पर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी सीधे जनता से कराने की संभावनाओं पर मंथन कर रही है। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार जल्द ही इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेज सकती है। यदि केंद्र से स्वीकृति मिलती है, तो अगला पंचायत चुनाव नई प्रक्रिया के तहत कराया जा सकता है।
राज्य के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस विषय पर चर्चा की है। मंत्री राजभर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि अधिकारियों को निर्देशित किया जाए ताकि इस बदलाव के लिए औपचारिक प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा जा सके।
राजभर के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इस सुझाव पर सहमति जताई है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वह पिछली बार के पंचायत चुनाव में भी इस व्यवस्था को लागू करवाना चाहते थे।