बच्चों ने किया लाहोरियान में कुंऊ पर भी 20 फिट कां रावण दहन
उत्तराखण्ड
13 अक्टूबर 2024
बच्चों ने किया लाहोरियान में कुंऊ पर भी 20 फिट कां रावण दहन
काशीपुर। देशभर में विजयादशी धूम धाम से मनाई जा रही है। विजयादशी असत्य पर सत्य की जीत का पावन पर्व है। विजयदशमी के शुभ अवसर पर देश के अलग अलग हिस्सों में रावण का दहन किया गया। प्रदेश के पहाड़ी, मैदानी इलाकों में भव्य दशहरा मेलों का आयोजन किया गया। वहींे नगर के वार्ड नं0- 28 मौ0 लाहोरियान-रहमखानी में कुंऊ पर भी बच्चों द्वारा 20 फिट कां रावण दहन किया गया जहां मौहल्लेवासियों ने जमकर उत्सव मनाया। इसके साथ ही दशहरा मेले का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। रावण दहन का आयोजन सक्षम दासवानी, वंश ठाकुर, ओम ठाकुर, अमन, यश ठाकुर, कृष्ण सक्सेना, राघव अग्रवाल, समर ठाकुर, अंश ठाकुर, रूद्राक्ष अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, हार्दिक गुप्ता ने किया।