उत्तराखंड

नगर में हड़ताल पर रहे बैंक कर्मी

उत्तराखण्ड
27 जनवरी 2026
नगर में हड़ताल पर रहे बैंक कर्मी
काशीपुर। मजदूरी नियमों और बैंक कर्मी विरोधी नीतियों के कारण आज राष्ट्रीय हड़ताल पर रहे। इस दौरान बैंक बंद रहे। बैंकों के सदस्य बाजपुर रोड स्थित केनरा बैंक की मुख्य शाखा पर एकत्रित हुए और एक सभा की। सभा का संचालन करते हुए यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के सहायक महामंत्री कामरेड स्वतंत्र कुमार मेहरोत्रा ने बताया कि बैंक कर्मी काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि बैंक कार्य दिवस सप्ताह में 5 दिन हो। श्रम कानून कर्मचारियों के विरोध में न हो। महंगाई पर अंकुश लगाया जाए। ग्राहकों की जमा राशि के प्रति सरकार द्वारा ठोस योजना बनाई जाए। बैंकों का निजीकरण रोका जाए। आउटसोर्सिंग बंद हो। पंजाब नेशनल बैंक के संगठन मंत्री कामरेड मयंक राणा ने उक्त मांगों को जायज बताते हुए इनका समर्थन किया। वहीं, इस हड़ताल से ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए संगठन द्वारा खेद व्यक्त किया गया। हड़ताल में स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, नैनीताल बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, आंध्रा बैंक, पूर्वांचल बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, आईडीएफडी आदि बैंकों का पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *