उत्तराखंड

नगर निगम स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग

उत्तराखण्ड
17 जुलाई 2025
नगर निगम स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग
काशीपुर। नगर निगम स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई। वहां धुआं उठते देख लोगों ने फायर यूनिट को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका और पूरी तरह काबू पा लिया।

मंगलवार की देर रात नगर निगम बाजार स्थित लकी कॉर्नर की चौथी मंजिल पर कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई। वहां धुआं उठता देख लोगों ने फायर स्टेशन में सूचना दी। इसके बाद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दो फायर यूनिट मौके पर पहुंची। चौथी मंजिल में आग लगने से बिल्डिंग के अंदर धुआं फैल गया। फायर यूनिट ने जीने के सहारे ऊपर जाकर हाई प्रेशर पंप से पंपिंग कर आग बुझाना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को अन्य तलों में फैलने से रोकते हुए पूर्ण रूप से बुझाया गया।अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया कि दुकान में रखा अधिकतर सामान जल गया था। नुकसान का आकलन अभी नहीं किया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। टीम में चालक पंकज कुमार, सुमित पवार, फायरमैन प्रकाश चंद्र, अर्जुन सिंह, बीरबल सिंह, महिला फायरमैन कविता व राधिका रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *