चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशियों का भारी हुजूम उमड़ा
उत्तराखण्ड
15 जुलाई 2025
चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशियों का भारी हुजूम उमड़ा
रूद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में तमाम रुकावटों के बाद कल सोमवार को दोपहर बाद प्रत्याशियों को आखिरकार प्रथम चरण के चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू हुई. कई विकासखंड कार्यालय में चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर ताल ठोक रहे प्रत्याशी चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद उत्साह से लबरेज दिखे. चुनाव चिन्ह लेने के बाद प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए रवाना हुए.
निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार दोपहर बाद चुनाव चिन्ह आवंटित करना शुरू किया. चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने की खबर मिलते ही पंचायत चुनाव के प्रत्याशी भारी संख्या में ब्लॉक कार्यालय पहुंचे. जहां निर्वाचन टीम द्वारा विभिन्न पंचायत चुनाव पदों पर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. कार, आइस्क्रीम, अनाज की बाली, अनानाश समेत दर्जनों चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों को आवंटित होने के बाद उत्साह से लबरेज प्रत्याशी अपने अपने चुनावी क्षेत्रों में प्रचार हेतु रवाना हो गए.
निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. इस मौके पर पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर ताल ठोक रहे प्रत्याशी गांव के विकास के सपने को लिए अपने चुनावी क्षेत्रों में चुनाव चिन्ह मिलने के बाद जीत का दावा करते नजर आए.