उत्तराखंड

उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी – गदरपुर पुलिस व हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में शातिर ठग सैफ अली तथा शहजाद मोहम्मद को किया गया गिरफ्तार

उत्तराखण्ड
20 अप्रैल 2025
उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी – गदरपुर पुलिस व हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में शातिर ठग सैफ अली तथा शहजाद मोहम्मद को किया गया गिरफ्तार

पुलिस कार्यवाही में बाधा डालने पर 06 लोगों को भी हिरासत में लिया गया
रूद्रपुर। थाना गदरपुर पुलिस द्वारा क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा पुलिस टीम द्वारा पूर्व में दाखिल धारा 55 बीएनएसएस नोटिस के अनुपालनार्थ व FIR NO- 153 दिनांक 07/04/25 धारा 303 बीएनएस थाना सीटी सोहाना गुरुग्राम हरियाणा में आरोपी खुशीद उर्फ खुशेंद पुत्र फजलूदीन निवासी ठन्डानाला गूलरभोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर बाउम्मीदगी बरामदगी माल मुकदमाती व वास्ते तलाश अभियुक्त सम्बन्धित FIR NO- 729/2024 धारा 318(4)/317(2)/3(5) बीएनएस 14/25 धारा 303(2)/318(4)/112/3(5) बीएनएस चालानी थाना मुम्बई बनाम अमीर मोहम्मद खान निवासी गुलरभोज ठण्डानाला गदरपुर व मुकदमा एफआईआर न0 27/25 धारा 318(4)/3(5) बीएनएस चालानी थाना धारवी मुम्बई बनाम शहजाद मौहम्मद पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी ठण्डा गूलरभोज मौ. रफी पुत्र मशरुम्दीन निवासी उपरोक्त, खुशींद निवासी उपरोक्त व FIR NO-78/2024 U/S 420/379 IPC चालानी थाना करुली बिला करुली राजस्थान बनाम सैफ अली, रफाकत, इब्राहिम, निवासीगण ठण्डा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर के सम्बन्ध में थाना उपस्थित आयी क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा पुलिस टीम।

उपरोक्त अभियुक्तगण के सम्बन्ध में देश के विभिन्न राज्यों से जनपद उधम सिंह नगर पुलिस को जानकारी हुयी कि उक्त अभियुक्तगणों द्वारा विभिन्न राज्यों में अपराध कारित करने के उपरान्त उपरोक्त पत ठण्डा नाला मूलम्भोव में खानाबदोश होकर निवास किया जाता है। बाहरीय राज्यों व स्थानीय पुलिस के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु आने पर महिलाओ द्वारा आगे होकर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी का विरोध किया जाता है। अभियुक्तगण वर्तमान समय में विभिन्न अभियोगो में वांछित अपराधी है।

अभियुक्तगणों द्वारा देश के विभिन्न राज्यो में महिलाओ, बच्चो व पुरुषों को सम्मोहन कार्यविधि जिसमें महिलाओं, पुरुषो व बच्चो को एक कटोरी जिसमें चुम्बक व गोटी डालकर लोगो का ध्यान भ्रमित कर पहने हुए आभूषण व कीमती सामान व नगदी ले लिया करते थे। उक्त सम्बन्ध में पूर्व में क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा द्वारा अभियुक्त खुर्शिद उपरोक्त को गिरफ्तार किये जाने हेतु 55 बीएनएसएस का नोटिस थाना गदरपुर दाखिल किया गया था नोटिस के क्रम में अभियुक्त खुर्शिद उपरोक्त को दिनाक 14/04/2025 को उपरोक्त पते ठण्डेनाले से स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच गुरूग्राम हरियाणा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था व पूर्व में 55 बीएनएसएस नोटिस दाखिले से सम्बन्धित अभियुक्त गण । सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन पुत्र मौहमुद्दीन उर्फ मौ० बिन अली निवासी ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर 2. शहजाद मोहम्मद पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी उण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर का क्राईम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा द्वारा क्रमशः FIR NO 78/2024 U/S 420/379 IPC चालानी थाना करुली जिला करुली राजस्थान, मुकदमा एफआईआर नम्बर 27/25 धारा 318(4)/3(5) बीएनएस चालानी थाना धारवी मुम्बई धारा 55 बीएनएसएस नोटिस थाना गदरपुर दाखिल किया गया था।

अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस अधीक्षक काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर तथा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व में थाना गदरपुर, थाना केलाखेडा थाना बाजपुर पुलिस टीम, पीएसी व आमदा पुलिस फोर्स क्राईम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा फोर्स के साथ धारा 55 बीएनएसएस नोटिस के अनुपालनार्थ अभियुक्त गण 1 सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन पुत्र मौहमुद्दीन उर्फ मौ० बिन अली निवासी ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर 2. शहजाद मोहम्मद पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी उण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को थाना पुलिस द्वारा उपरोक्त पते ठण्डेनाले गुलरभोज से हिरासत पुलिस लिया गया दौराने गिरफ्तारी स्थानीय संदिग्ध 1. हुसैन पुत्र नसरुद्दीन उम्र 40 वर्ष निवासी ठण्डा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर 2- खुशी मौहम्मद पुत्र फजलूद्दीन उम्र- 50 वर्ष निवासी असीलपुर. कठौर जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-15 वर्ष वर्तमान पता ठण्डानाला गूलरभोज थाना गदरपुर 3- मोहम्मद अली पुत्र अली हसन उम्र- 37 वर्ष निवासी उपरोक्त 4 मो० आसिफ पुत्र जुल्फीकार उम्र 21 वर्ष निवासी मवाना बेसुम्बा थाना भवाना जिला मेरठ हाल निवासी ठण्डा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर 5- लियाकत अली पुत्र नूर मोहम्मद उम्र- 63 वर्ष निवासी ठण्डा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर 6-अख्तर अली पुत्र हबीब अली उम्र 29 वर्ष निवासी उपरोक्त द्वारा गिरफ्तारी में लोक सेवक के निर्देशों को न मानने व कर्तव्य में बाधा प्रतिरोध कारित करने के कारण अन्तर्गत धारा 172 बीएनएसएस के तहत स्थानीय पुलिस व क्राईम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा टीम द्वारा पहचान व पूछताछ हेतु हिरासत पुलिस लिया गया। मौके पर ही अलग अलग स्थानो पर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल ,बजाज प्लेटिना रजिस्ट्रेशन नम्बर UK 06 AF 93252- होन्डा 125 सीसी बिना नम्बर प्लेट चैचिस नम्बर ME4JC942ERD118721 व 2 अन्य मोटर साईकिल 1 होन्डा 125 सीसी रजि 0 न० UK 06 BJ 9272, 2- हीरो स्ट्रीम रजि० न0 UK 06 BJ 7732 बरामद की गयी। जिनके स्वामित्व के सम्बन्ध में पकडे गये अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्ति व आस पास के लोगो से पूछताछ की गयी उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। अभियुक्तगणों व अन्तर्गत धारा 172 बीएनएसएस के तहत लाये गये संदिग्ध व्यक्तियों से बाद पूछताछ सम्बन्धित क्राईम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा पुलिस टीम द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

नाम पता अभियुक्तगण-
धारा 55 बीएनएसएस नोटिस के अनुपालनार्थ अभियुक्तगण

1-सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन पुत्र मौहमुद्दीन उर्फ मौ० बिन अली निवासी ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर

2-शहजाद मोहम्मद पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर

धारा 172 बीएनएसएस के अन्तर्गत स्थानीय संदिग्ध

हुसैन पुत्र नसरुद्दीन उम्र- 40 वर्ष निवासी ठण्डा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर
खुशी मौहम्मद पुत्र फजलुद्दीन उम्र- 50 वर्ष निवासी असीलपुर, कठौर जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र 15 वर्ष वर्तमानपता ठण्डानाला गूलरभोज थाना गदरपुर
मोहम्मद अली पुत्र अली हसन उम्र- 37 वर्ष निवासी उपरोक्त
मो0 आसिफ पुत्र जुल्फीकार उम्र- 21 वर्ष निवासी मवाना बेसुम्बा थाना भवाना जिला मेरठ हाल निवासी ठण्डा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर
लियाकत अली पुत्र नूर मोहम्मद उम्र- 63 वर्ष निवासी ठण्डा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर
अख्तर अली पुत्र हबीब अली उम्र 29 वर्ष निवासी उपरोक्त

बरामदगी का विवरण-
1➡️ बजाज प्लेटिना

2➡️ होन्डा 125 सीसी

पुलिस टीम
➡️ विभव सैनी, क्षेत्राधिकारी बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर
➡️जसवीर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष थाना गदरपुर मय पुलिस टीम
➡️थाना केलाखेडा पुलिस टीम
➡️थाना बाजपुर पुलिस टीम
➡️क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा पुलिस टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *