उत्तराखंड

अब रामनगर से सीधे कैंचीधाम नया टू लेन मोटर मार्ग बनाया जा रहा

उत्तराखण्ड
27 अप्रैल 2025
अब रामनगर से सीधे कैंचीधाम नया टू लेन मोटर मार्ग बनाया जा रहा
रामनगर। कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के घोषणा के अनुसार रामनगर से कैंची धाम के बीच नया टू लेन मोटर मार्ग बनाया जा रहा है. ये रामनगर को सीधे कैंची धाम से जोड़ेगा. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मानें तो रामनगर से बेतालघाट और कैंची धाम तक सुगम यात्रा के लिए अब नया रास्ता तैयार हो रहा है. रामनगर-भंडारपानी मोटर मार्ग से बेतालघाट होते हुए कैंची धाम तक लगभग 87 किलोमीटर लंबी टू-लेन सड़क का निर्माण प्रस्तावित है.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि इस सड़क के बनने से नैनीताल, हल्द्वानी और भवाली में जो जाम की समस्या रहती है, उससे बहुत राहत मिलेगी. साथ ही कैंची धाम और पहाड़ी क्षेत्रों तक पहुंचना सुगम हो जाएगा.

इस परियोजना में तीन डिवीजन रामनगर, रानीखेत और नैनीताल मिलकर काम करेंगे. रामनगर डिवीजन के पास 44.25 किमी, नैनीताल डिवीजन 30.5 किमी और रानीखेत डिवीजन के पास लगभग 2 किमी का हिस्सा है. इसके अलावा 10.25 किमी का हिस्सा नेशनल हाईवे के अंतर्गत आएगा.

उन्होंने बताया कि इस सड़क पर कुल सात पुल बनाए जाएंगे, जिससे सफर और भी सुगम व सुरक्षित हो जाएगा. अगर कोई पर्यटक देहरादून और दिल्ली से कॉर्बेट नगरी रामनगर पहुंचता है और फिर वो कैंची धाम या अल्मोड़ा जाना चाहता है, तो उसे हल्द्वानी होकर जाना पड़ता है, लेकिन इस नए मार्ग के बनने से करीब 30 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.

अधिशासी अभियंता विजय कुमार के मुताबिक रामनगर से हल्द्वानी होते हुए कैंची धाम जाने में 87 किमी से ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है, लेकिन भंडार पानी मोटर मार्ग के बनने से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा और रामनगर से कैंची धाम की दूरी कुछ कम हो जाएगी.

अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि यह पूरा मार्ग वन भूमि और नाप भूमि से होकर गुजरेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर और सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सर्वे पर ही एक करोड़ रुपए से अधिक खर्च आने की संभावना है. विभाग ने शासन से इसके लिए धनराशि की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *